Railway Employees Key Issues Discussed in PNM Meeting NFIR Raises Concerns पीएनएम बैठक में एनएफआईआर ने उठाएं बोर्ड के समक्ष रेलवे कर्मचारियों के अहम मुद्दे, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRailway Employees Key Issues Discussed in PNM Meeting NFIR Raises Concerns

पीएनएम बैठक में एनएफआईआर ने उठाएं बोर्ड के समक्ष रेलवे कर्मचारियों के अहम मुद्दे

चक्रधरपुर में 6 और 7 मई को रेलवे बोर्ड और एनएफआईआर की बैठक में रेल कर्मचारियों के लंबित मुद्दों पर चर्चा की गई। एनएफआईआर के महासचिव डा. एन राघवैया ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, जिसमें टेक्नीशियन,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 7 May 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
पीएनएम बैठक में एनएफआईआर ने उठाएं बोर्ड के समक्ष रेलवे कर्मचारियों के अहम मुद्दे

चक्रधरपुर। रेलवे बोर्ड और एनएफआईआर का 6 और 7 मई को दिल्ली के रेल भवन में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय पीएनएम बैठक में रेल कर्मचारियों के कई लंबित अहम मुद्दों को एनएफआईआर के महासचिव डा. एन राघवैया ने बोर्ड के सामने रखा है। 6 मई को आजोजित हुए बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के (चक्रधरपुर रेल मंडल) के महासचिव एस आर मिश्रा, जोनल सचिव शशि मिश्रा और आद्रा रेल मंडल के दिनेश कुमार ने रेलवे बोर्ड के चेयरमेन सतीश कुमार के सामने कर्मचारियों के हित में कई मुद्दों को बोर्ड के समक्ष रखा। डा. राघवैया ने रेलवे कर्मचारियों के साल भर से उठाए जा रहे मुख्य मुद्दों में से रनिंग कर्मचारियों से सबंधित समस्या, टेक्नीशियन एवं सिगनल विभाग से सबंधित समस्याओं को बोर्ड के सामने रखा।

वहीं मेंस कांग्रेस के जोनल सचिव शशि मिश्रा ने की मेन के कार्यपद्धति का नवीकरण, भारतीय रेलवे के पी-वे मेनुअल सुरक्षा में संशोधन, फील्ड कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जाने , एसी स्कोटिंर्ग स्टाफ के लिए विश्राम गृह का प्रावधान, रात में और कुहासा के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों के सेफ्टी गियर की सुविधा, की मेन कर्णचारियों के 12 घंटा ड्यूटी शिफ्ट में बदलाव सहित कर्मचारियों के रिस्क एलाउंस, रनिंग कर्मचारियों के किलोमीटर दर में बढ़ोत्तरी सहित अन्य कई मांगों को बोर्ड के सामने रखा है। 7 मई को आयोजित होने वाले रेलवे कमंर्चारियों के अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।