ट्रेडिंग बिजनेस का झांसा देकर युवक से आठ हजार रुपये लूटे
किच्छा में एक युवक को उसके दोस्त ने ट्रेडिंग बिजनेस का झांसा देकर होटल बुलाया। वहां उसके दोस्तों ने मिलकर युवक के हाथ-पैर बांधकर ₹8,000 लूट लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।...

किच्छा। ट्रेडिंग बिजनेस का झांसा देकर दोस्त ने युवक को होटल में बुला लिया। उसके बाद दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के आठ हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फैसल रियाज पुत्र मो. नसीम निवासी लक्ष्मीनारायण रोड साहूकारा बरेली ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह शाहबाज बेग निवासी मलूकपुर बाजदारान बरेली से अपनी ऑनलाइन ट्रेडिगं की जानकारी साझा करता रहता है । बीती दो मई को शाहबाज बेग ने उसे बताया कि उत्तराखंड में एक कंपनी के मालिक को अपनी आनलाइन ट्रेडिगं की पेमेन्ट मंगवानी है।
लेकिन उसके खाते की लिमिट पूरी हो गयी है। जिसके चलते फैसल अपने खाते मे दस लाख रूपये की पेमेन्ट मंगवा ले। इसके बदले में फैसल को दो प्रतिशत कमीशन यानि बीस हजार रुपये मिलेंगे। शाहबाज के प्रस्ताव पर फैसल राजी हो गया। बीती 4 मई को फैसल और शाहबाज किच्छा में नीलकंठ होटल पहुंचे। होटल में शाहबाज उसे एक कमरे में ले गया वहां पहले से दो व्यक्ति बैठे थे। शहबाज ने उनका नाम तस्लीम पुत्र मुज्जमिल खां निवासी गोविन्दपुर बरेली और शाहिद अली पुत्र ताहिर अली निवासी रैहपुरा बताया। इस दौरान बच्चन सैफी नाम का एक व्यक्ति कमरे में आया। आरोप है कि सभी ने मिलकर फैसल को पकड़ कर उसके हाथ पैर बांध कर मुंह पर टेप चिपका दिया। आरोप है कि शाहिद व बच्चन ने तमंचे निकालकर फैसल की कनपटी पर रख दिया। उन्होंने फैसल के साथ मारपीट करते हुए उसके पर्स से आठ हजार रुपये आधार कार्ड व अन्य कागजात निकाल लिए। आरोपियों ने फैसल के ऑन लाइन कॉइन भी ट्रांसफर कर लिये। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फैसल को रोड पर छोड़ कर भाग गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।