डीएवी में क्विंज और डांस प्रतियोगिता आयोजित
भवनाथपुर के डीएवी स्कूल में शनिवार को कक्षा एलकेजी से टू तक के बच्चों के लिए ग्रुप क्विज प्रतियोगिता और कक्षा 3 से 7 तक के बच्चों के लिए ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को सम्मानित...

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। शनिवार को स्थानीय डीएवी स्कूल में सीसीए के अंतर्गत कक्षा एलकेजी से टू तक के बच्चों को चार ग्रुप में बांटकर ग्रुप क्विज प्रतियोगिता कराया गया। प्रतियोगिता में ग्रुप ए की पृषा पटेल, पृषा सिंह, हर्षिता कुमारी, नित्या गुप्ता, कौशल किशोर, मिस्टी कुमारी सान्या दुबे विजेता बनी। क्विज प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिक रंजना वर्मा, शशिबाला कुमारी, रश्मि सिंह, अदिति जायसवाल और प्रियंका कुमारी रही। वहीं कक्षा 3 से 7 तक के बच्चों का ग्रुप डांस प्रतियोगिता कराया गया। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में कक्षा 4 की वैष्णवी के ग्रुप को प्रथम स्थान, कक्षा 6 की वंशिका के ग्रुप को द्वितीय स्थान कक्षा 5 की रितिका व आराधना के समूह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
डांस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में संगीत शिक्षक गणेश त्रिवेदी, शिक्षिका नेहा कुमारीऔर शबनम खातून रही। क्विज और डांस दोनों ही प्रतियोगिताओं के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा उपस्थित रहे। मौके पर प्राचार्य ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ डांस व सामान्य ज्ञान में भी अव्वल हैं। ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने पर बल दिया। सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।