अब 22 प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे विकास मित्र अब 22 प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे विकास मित्र
अब विकास मित्रों को सरकार द्वारा 22 योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य सौंपा गया है। डीडीसी अजीत कुमार सिंह ने विकास मित्रों के साथ बैठक कर उन्हें आवेदन प्राप्त करने और अधिकारियों के माध्यम से योजनाओं का...

मुंगेर, निज प्रतिनधि। अब विकास मित्रों के ऊपर सरकार बहुत बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है। विभिन्न पंचायतों में लगने वाले शिविरो में विकास मित्र अपने ही लॉगइन से आवेदन प्राप्त कर उसका अधिकारियों से क्रियान्वयन कराएंगे। कुल मिलाकर 22 योजनाओं का क्रियान्वयन विकास मित्रों को करना है। शनिवार को डीडीसी अजीत कुमार सिंह ने सदर प्रखंड की सभागार में सदर प्रखंड की सभी विकास मित्रों के साथ बैठक कर उन्हें किस प्रकार काम करना है, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिये आप खुद अपने लॉगइन पर आवेदन प्राप्त कर उसका क्रियान्वयन संबंधित अधिकारियों से कराकर उसे अपने लॉगइन के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध कराएं।
इस प्रकार इसमें विचौलियों की नहीं चलेगी, और पूरी तरह पारदर्शिता के साथ लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। वहीं इस संबंध में बीडीओ सदर आर के राघव ने बताया कि डीडीसी खुद सभी विकास मित्रों को कैसे कार्य किया जाना है इसकी जानकारी उन्होंने दी है। श्री राघव ने कहा कि पीएम आवास, बिजली, आंगनबाड़ी स्थापना, राशन, नल जल योजना सहित कुल 22 योजनाओं का संचालन विकास मित्रों के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब विकास मित्रों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में विभिन्न पंचायतों में कार्यरत विकास मित्रों के अलावा संबंधित योजनाओं के प्रभारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।