गंगा जन्मोत्सव पर तीर्थनगरी हुई गंगामई, आसमान से हुई पुष्प वर्षा
Hapur News - -घंटे घडिय़ाल और शंखनाद के बीच गूंजे गंगा मैया के जयकारेधनाढ्यों ने भंडारों के साथ ही जल सेवा की -रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ जमकर झूम

ब्रजघाट, संवाददाता। गंगा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मुक्ति धाम ब्रजघाट समेत लठीरा कच्चे घाट और रानी द्रौपदी की सैरगाह पुष्पावती पूठ में उमड़े श्रद्धा के सैलाब ने महाआरती में भाग लेकर जयकारे लगाते हुए पुण्यार्जित किया। मोक्ष दायिनी गंगा मैया जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मुक्ति धाम ब्रजघाट में शनिवार की संध्या को महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत आसपास के कई राज्यों से बड़ी संख्या में महिला बच्चों समेत गंगा भक्तों ने भाग लेकर पुण्यार्जित किया। गंगा सभा आरती समिति के तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय महाआरती के समापन पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों ने भक्तों का मन मोह लिया।
मुरादाबाद से आए देश प्रसिद्ध टीवी कलाकार राहुल और उनकी मंडली के कलाकारों ने गंगा अवतरण के साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े अद्भुत संस्मरणों का रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से सजीव चित्रण करते हुए हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। --गंगा मैया की झांकी को जलधारा में कराया गया नौका विहार, किनारे पर खड़ी भक्तों की भीड़ ने की जमकर पुष्पवर्षा गंगा मैया की मूर्ति से जुड़ी भव्य झांकी को जलधारा में नौका विहार कराया गया, जिस पर आकाश से ड्रोन आदि के माध्यम से पुष्पवर्षा की गई। गंगा सभा आरती समिति के अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री पंडित विष्णु दत्त नागर, संचालक कपिल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय रस्तौगी, श्री गंगा सेवा समिति अध्यक्ष विनय मिश्रा, रुचिर जैन, लोकेश गर्ग, गौरव मिश्रा, शिवम सरपंच, ऋषि नागर, मोहन केवट, राकेश केवट, घनश्याम निषाद, आरती समिति के मुख्य पुजारी योगेंद्र पहलवान, आचार्य मनोज तिवारी, पूर्व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीएस यादव, सभासद अरुण गौड़, पूर्व सभासद राकेश डिश, महेश बंसल, सतनाम यादव, नितिन गोयल, मूलचंद यादव, बालाजी दरबार संचालक सीताराम पहलवान, शिव पंखा समिति अध्यक्ष शिवम सरपंच द्वारा धर्म, साहित्य एवं गंगा प्रदूषण मुक्ति अभियान से जुड़े लोगों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। --विधायक ने गंगा मैया की महिमा का गुणगान कर जलधारा को प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प दिलाया क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, उनकी पत्नी एवं हापुड़ ब्लॉक की प्रमुख ममता तेवतिया, भाजपा जिला मंत्री पिंकी त्यागी ने महाआरती में भाग लेकर गंगा मैया की महिमा का जमकर गुणगान किया। उन्होंने भक्तों की भीड़ को किसी भी रूप में प्रदूषण न करने का संकल्प दिलाया। पिंकी त्यागी ने कहा कि वर्तमान कलयुग के दौर में पतित पावनी मोक्ष दायिनी गंगा मैया एक साक्षात देवी हैं, जिनके दर्शन मात्र से ही मनुष्य पापों से मुक्त होकर मनोवांछित फल का भीगादार बनता है। इसलिए जलधारा में किसी भी स्तर पर कोई प्रदूषण न करें। --पुष्पावती पूठ और कच्चे घाट की महाआरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देर रात तक गूंजते रहे गंगा मैया के जयकारे मोक्ष दायिनी गंगा मैया के जन्मोत्सव उपलक्ष्य में मुक्ति धाम ब्रजघाट के साथ ही लठीरा के कच्चे घाट और महाभारत काल में रानी द्रौपदी की सैरगाह रही पुष्पावती पूठ तीर्थनगरी में गंगा मैया की महाआरती हुई। लठीरा कच्चे घाट में संचालक डीपी निषाद के नेतृत्व में हजारों भक्तों ने महाआरती में भाग लिया। पुष्पावती पूठ में समिति सचिव पंडित विनोद शर्मा द्वारा कराई गई आरती में ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र शर्मा, राजीव आर्य, दिनेश तोमर, महेश सैनी, कुलदीप तंवर, हरिश्चंद्र खडक़वंशी, शिवकुमार शर्मा, सागर हूण समेत हजारों भक्तों ने भाग लिया। --महानगरों से आए धनाढ्यों ने भंडारे करते हुए मीठे और ठंडेजल की प्याऊ लगवाईं देश की राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, मेरठ, गुरुग्राम, मुरादाबाद आदि ने धनाढ्यों ने गंगा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जगह जगह भंडारे कराते हुए मीठे और ठंडे जल की प्याऊ भी लगवाईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।