गर्म तेल विवाद में हलवाईयों पर सरिये से किया हमला
Hapur News - -हलवाई के कारीगरों पर गिरे तेल के छींटे, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोपगर्म तेल विवाद में हलवाईयों पर सरिये से किया हमला

थाना देहात देहात क्षेत्र में मेरठ रोड स्थित एक मैरिज होम में गर्म तेल गिरने का विरोध करने पर कुछ युवकों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए एक युवक व उसके दो साथियों पर सरिया व पाइपों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक ने थाने पहुंचकर मैरिज होम के प्रबंधक समेत कुछ युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के मोहल्ला इंद्रगढ़ी निवासी अमिताभ भारती ने बताया कि शनिवार की सुबह उनका भाई व उसकी लेबर मेरठ रोड स्थित एक मैरिज होम में कार्य हलवाई का काम करने गए थे।
उनके भाई ने यहां से एक भगोना का ढक्कन ले लिया था। ढक्कन में गर्म तेल भरा हुआ था। मैरिज होम के प्रबंधक ने यहां आकर ढक्कन के गर्म तेल को पलट दिया था। इसमें यहां कार्य करने वाले कारीगरों पर गर्म तेल के छींटे गिर गए थे। विरोध करने पर प्रबंधक ने वेटरों को बुलाकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़ित के भाई पर सरिया से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि बचाव करने आए भाई के दो साथियों पर भी सरिया व पाइपों से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में दो कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।