जनपद के 10 विद्यालयों की खेल सामग्री क्रय में गड़बड़ी के आरोप
Hapur News - -शिक्षक पुत्र ने उच्च शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ को भेजा पत्र लखनऊ को भेजा पत्र -शिकायतकर्ता ने मामले की गहनता से जांच कराने की मांग उठाई -बीएसए कार्या

जनपद हापुड़ के दस विद्यालयों में खेल सामग्री क्रय करने में गड़बड़ी के आरोप लगाये गए हैं। इस संबंध में शिक्षक पुत्र ने उच्च शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ को पत्र भेजा है। जिसमें मामले की गहनता से जांच कराने की मांग उठाई गई है। शिक्षक पुत्र न्यू शिवपुरी हापुड़ निवासी सीए हर्ष अग्रवाल ने उच्च शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ को भेजे पत्र में बताया कि शासन द्वारा पीएमश्री योजना के अंतर्गत जिले के दस विद्यालयों में 50 हजार रुपये प्रति विद्यालय की धनराशि खेल सामग्री खरीदने के लिए उपलब्ध कराई गई थी। आदेश के अनुसार इस सामग्री की खरीद विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय क्रय समिति द्वारा की जानी थी।
आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाही का दबाव बनाकर उक्त धनराशि को जनपद हापुड़ के एक सप्लायर के खाते में पीपीए माध्यम से ट्रांसफर कराया गया। उन्होंने बताया कि उक्त सप्लायर द्वारा प्रत्येक विद्यालय को लगभग 15 हजार रुपये मूल्य की निम्न गुणवत्ता वाली खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई,लेकिन बिल 50 हजार रुपये का बनाया गया। जिसमें वस्तुओं के मूल्य तीन गुना तक बढ़ाकर दर्शांए गए। इस पूरे प्रकरण की गहनता से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो सके। -एक कर्मचारी निलंबित, तीन कर्मी बर्खास्त होने से बीएसए कार्यालय में हड़कंप हापुड़। हाल ही में बीएसए कार्यालय के दो बाबू कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र शर्मा और संविदा कर्मचारी निखिल शर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। जिसके बाद बीएसए कनिष्ठ सहायक को निलंबित और संविदा कर्मी की सेवा समाप्त की गई। बीते शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान डीएम अभिषेक पांडेय ने सहायक लेखाकार कपिल और निखिल को कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन कर भ्रष्टाचार करने के आरोप में बर्खास्त किया। साथ ही डीसी निर्माण विशाल को चयन प्रक्रिया में अनियमितता और शिकायतों के चलते बर्खास्त कर दिया। -मामला संज्ञान में नहीं:कार्यवाहक बीएसए बीएसए महोदया के छुट्टी पर जाने के कारण उन पर चार्ज है। यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। शिकायतकर्ता की शिकायत उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। -देशराज वत्स, कार्यवाहक बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।