बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पदक विजेता ऋषि के लिए सम्मान समारोह आयोजित
फोटो संख्या तीन: सम्मान समारोह में मौजूद एसडीओ संजय कुमार और अन्य लोग जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से बॉक्सिंग के राष्ट्रीय पदक विजेता ऋषि बाबू के लिए समान

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से बॉक्सिंग के राष्ट्रीय पदक विजेता ऋषि बाबू के लिए समान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार उपस्थित थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिपिन बिहारी तिवारी और पूर्व खेल प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे। अकादमी के संरक्षक नितिन तिवारी ने सभी को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ संजय ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले के खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए मेडल प्राप्त किया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उनके कोच रामप्रवेश तिवारी और विजेता ऋषि को भविष्य में बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। समुचित संसाधन के अभाव में भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उचित मंच और संसाधन मिले तो स्थानीय खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं बिपिन ने ऋषि के अलावा पूर्व के सीबीएसई जोनल पदक विजेता खिलाड़ी लक्ष्मी कुमारी, सृष्टि तिवारी, अमीषा, सौरभ कुमार, चंद्रशेखर कुमार सहित अन्य खिलाड़ियों को शुभकामना दी। पूर्व खेल प्रतिनिधि ओम प्रकाश ने सारे खिलाड़ियों की प्रशंसा की। मालूम हो कि 20 से 25 अप्रैल को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में स्कूल नेशनल बॉक्सिंग खेलकूद प्रतियोगिता हुई थी। उक्त प्रतियोगिता में जिले का बॉक्सिंग खिलाड़ी ऋषि ने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखंड राज्य के लिए कांस्य पदक जीता था। उक्त सफलता पर गढ़वा जिला बॉक्सिंग संघ के संरक्षक मोहम्मद मुमताज राही, अध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष हरिनंदन पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष लव कुमार दुबे सहित अन्य ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।