Government Extends eKYC Deadline for 10 000 Cardholders in Barwadih Until June 30 10 हजार कार्डधारियों का इकेवाईसी बाकी, 30 जून तक बढ़ा समय, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsGovernment Extends eKYC Deadline for 10 000 Cardholders in Barwadih Until June 30

10 हजार कार्डधारियों का इकेवाईसी बाकी, 30 जून तक बढ़ा समय

बरवाडीह में 10 हजार कार्डधारियों का इकेवाईसी अभी बाकी है। सरकार ने इसे पूरा करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी है। पहले यह समय सीमा 30 अप्रैल थी। जविप्र की ई पॉश मशीन के सर्वर डाउन होने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 4 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
10 हजार कार्डधारियों का इकेवाईसी बाकी, 30 जून तक बढ़ा समय

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में लगभग 10 हजार कार्डधारियों का अब तक इकेवाईसी होना बाकी है। इसके मद्देनजर सरकार की ओर से 30 जून तक उन कार्डधारियों का इकेवाईसी करने का समय बढ़ा दिया गया है। पहले 30 अप्रैल तक सभी कार्डधारियो का इकेवाईसी कर लेना था,लेकिन उस समय तक सभी कार्डधारियो का इकेवाईसी संभव नही हो सका। बता दे कि जविप्र दुकानों में 98820 कार्डधारियो का इकेवाईसी करना था,लेकिन अब तक लगभग 88 हजार से कुछ अधिक कार्डधारियों का इकेवाईसी हो गया है। बताया जाता है कि जविप्र की ई पॉश मशीन का प्रायः सर्वर डाउन रहने के कारण भी अब तक लगभग 10 हजार कार्डधार्रियों का इकेवाईसी नही हो पाया है।

प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने बताया कि सभी जविप्र के डीलरों को 30 जून तक हरहाल में उन बचे कार्डधारियो का इकेवासी करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन कार्डधारियो को इसके लिए सूचित करने के लिए उन्हें कहा गया है। ताकि उस समय तक सभी का इकेवासी हो सके। इकेवाईसी नही होने पर वैसे कार्डधारियो का नाम डिलीट करने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।