Married Woman s Death Mother Grandfather and Minor Brother Arrested for Murder Disguised as Suicide विवाहिता की मौत में आया नया मोड़, मायके वालों ने ही की थी हत्या, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMarried Woman s Death Mother Grandfather and Minor Brother Arrested for Murder Disguised as Suicide

विवाहिता की मौत में आया नया मोड़, मायके वालों ने ही की थी हत्या

Maharajganj News - सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। ससुराल से एक माह पहले विदा होकर आई विवाहित युवती की

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 4 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की मौत में आया नया मोड़, मायके वालों ने ही की थी हत्या

सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। ससुराल से एक माह पहले विदा होकर आई विवाहित युवती की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी मां ने दादा व नाबालिग भाई के साथ मिल कर गला दबाकर मौत के घात उतारा था। घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फांसी के फंदे के सहारे टांग दिया था। पर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विवेचना के आधार पर सिन्दुरिया पुलिस मौत के कारणों का खुलासा करते हुए बेटी की हत्यारोपी मां, दादा व भाई को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय चालान किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

मामला सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के पतरेंगवा टोला अरनहवा का है। मृतका की शादी एक साल पहले श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई थी। एक माह पहले वह ससुराल से विदा होकर घर आई थी। बीते मंगलवार की रात मायके में ही विवाहित युवती का शव फंदे के सहारे लटकता मिलने से सनसनी मच गई थी। पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की थी। तहसीलदार सदर की मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव को कब्जा में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी थी। मायकों वालों से पूछताछ की जा रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक विवाहित युवती की मौत फंदे से लटकने से नहीं हुई थी। मौत का कारण गला दबाने को बताया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने लगी। इसमें विवाहित युवती की मां ने जूर्म कबूल कर घटना की पूरी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी। एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के पतरेंगवा टोला अरनहवा में मायके वालों ने ही विवाहित युवती का गला कर दबा हत्या की थी। घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फांसी के फंदे से टांग दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विवेचना में युवती की मौत के मामले में उसकी मां, दादा व छोटे भाई का नाम सामने आया। जुर्म स्वीकार करने के बाद तीनों को न्यायालय चालान कर दिया गया। ससुराल वापस नहीं जाने की बात बनी मौत का कारण: पुलिस हत्याकांड की वजह को पारिवारिक विवाद बता रही है। युवती अपने ससुराल नहीं जाना चाह रही थी। मायके वाले बेटी की फैसला से खुश नहीं थे। समझाने के दौरान बात बढ़ती गई। आरोप है कि विवाद के दौरान विवाहित युवती की मां, उसके दादा व नाबालिग भाई ने गला दबा दिया। दम घुटने से युवती की मौत हो गई। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपितों ने घर में छत की कुंडी से दुपट्टा का फंदा लगाकर शव को टांग दिया। इसके बाद बेटी के आत्महत्या करने का शोर मचाकर रोना शुरू कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विवेचना के आधार पर पुलिस मौत का खुलासा कर दिया। एसओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि हेड कांस्टेबल बृजेश यादव व महिला आरक्षी रीना यादव के साथ आरोपित विवाहिता की मां राजमती पत्नी दयानन्द(48), दादा रामायण पुत्र स्व. पाल (75) व नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।