नैनीताल में तीसरे दिन भी मौसम बिगड़ा, छाए घने बादल
नैनीताल में बुधवार को सुबह हल्की धूप के बाद घने बादल छा गए। पिछले कुछ दिनों से बारिश और ठंड बढ़ी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। आज न्यूनतम तापमान 17...
नैनीताल। सरोवर नगरी में बुधवार को सुबह के समय हल्की धूप खिली हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद आसमान में घने बादल छा गए। बीते कुछ दिनों से शहर में घने बादल छाए रहने के साथ ही बारिश भी हो रही है, जिससे ठंड भी महसूस हो रही है और तापमान में भी कमी हुई है। जबकि कुछ दिनों पहले तक दोपहर में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ था. इधर, आज भी सुबह धूप खिलने के बाद घने बादल छाए गए और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।
जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।