rajasthan weather forecast heavy rainfall alert in 21 districts toofani wind will blow राजस्थान में होगी झमाझम बारिश, 21 जिलों में बारिश का अलर्ट; तूफानी हवाएं भी चलेंगी, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan weather forecast heavy rainfall alert in 21 districts toofani wind will blow

राजस्थान में होगी झमाझम बारिश, 21 जिलों में बारिश का अलर्ट; तूफानी हवाएं भी चलेंगी

Rajasthan Weather: राजस्थान का मौसम पूरी तरह बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 21 जिलों के लिए सोमवार को बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में मौसम एक बार फिर से सक्रिय हो गया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 7 May 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में होगी झमाझम बारिश, 21 जिलों में बारिश का अलर्ट; तूफानी हवाएं भी चलेंगी

Rajasthan Weather:राजस्थान का मौसम पूरी तरह बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 21 जिलों के लिए सोमवार को बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में मौसम एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इस सिस्टम के चलते कई जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और 70 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।

विशेष रूप से पूर्वी राजस्थान के जिलों में मौसम अधिक प्रभावी रहेगा। मौसम विभाग ने किसानों को सुझाव दिया है कि वे इस दौरान खेतों में तैयार फसल की कटाई या मढ़ाई से बचें और अनाज को सुरक्षित स्थानों पर रख लें। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान खुले में ना निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

इस मौसमी परिवर्तन का असर तापमान पर भी देखा जा रहा है। दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है।

जानकारों का मानना है कि यह मौसमी गतिविधियां अगले 24 से 48 घंटों तक जारी रह सकती हैं। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगेगा। हालांकि, मई के पहले सप्ताह में हुई इस बारिश से जहां एक ओर किसानों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर तेज हवाओं और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की आशंका भी बनी हुई है। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष सक्रिय किए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान की जा सके। राजस्थान में इस समय का यह बदलाव आने वाले मानसून सीजन का पूर्व संकेत भी माना जा रहा है, जिससे लोगों को आगामी महीनों में राहत की उम्मीद है।