Prayagraj Municipal Corporation to Distribute Property Tax Bills in Revenue-Generating Wards जिन वार्डों से अधिक मिलता है राजस्व, वहां गृहकर बिल का वितरण पहले, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Municipal Corporation to Distribute Property Tax Bills in Revenue-Generating Wards

जिन वार्डों से अधिक मिलता है राजस्व, वहां गृहकर बिल का वितरण पहले

Prayagraj News - प्रयागराज नगर निगम गृहकर बिल वितरण की योजना बना रहा है। पहले उन वार्डों में बिल वितरित किए जाएंगे, जहां से अधिक राजस्व प्राप्त होता है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि 2.39 लाख पुराने शहर और 38...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 7 May 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
जिन वार्डों से अधिक मिलता है राजस्व, वहां गृहकर बिल का वितरण पहले

प्रयागराज। शहर के जिन वार्डों से नगर निगम को गृहकर का बिल अधिक मिलता है, वहां बिल पहले वितरित किया जाएगा। नगर निगम के कर निर्धारण विभाग चालू वित्तीय वर्ष के लिए बिल वितरण की योजना बना रहा है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी के निर्देश पर अधिक राजस्व देने वाले वार्डों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। नगर निगम ने पोर्टल पर चालू वित्तीय वर्ष का गृहकर बिल भी अपलोड कर दिया है, ताकि ऑनलाइन देखकर जल्द जमा कर सकें। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि पुराने शहर के 2.39 लाख और विस्तारित क्षेत्र के 38 हजार भवनों का गृहकर बिल ऑनलाइन कर दिया गया है।

नए शहरी क्षेत्र में भी गृहकर बिल भेजने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। शहर के विस्तारित क्षेत्र के 1.77 लाख गृहकर बिल पहली बार भवनस्वामियों को भेजा जाएगा। बिलों पर लोग आपत्ति करेंगे। आपत्तियों के निस्तारण के लिए शहर के विस्तारित क्षेत्र में शिविर लगाए जाएंगे। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के अनुसार सबकुछ सबकुछ ठीक रहता है तो मंगलवार से बिल का वितरण शुरू होगा। शहर के पिछड़े इलाकों में अभियान चलाकर बिल वितरण पर भी विचार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।