Tamil Nadu CM MK Stalin Criticizes AIADMK Leader EPS for BJP Alliance पलानीस्वामी ने दबाव में भाजपा से गठबंधन किया : एमके स्टालिन पलानीस्वामी ने दबाव में भाजपा से गठबंधन किया : एमके, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTamil Nadu CM MK Stalin Criticizes AIADMK Leader EPS for BJP Alliance

पलानीस्वामी ने दबाव में भाजपा से गठबंधन किया : एमके स्टालिन पलानीस्वामी ने दबाव में भाजपा से गठबंधन किया : एमके

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एआईएडीएमके के महासचिव ई के पलानीस्वामी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन करने का उनका निर्णय एआईएडीएमके के भीतर नेतृत्व की स्थिति की रक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
पलानीस्वामी ने दबाव में भाजपा से गठबंधन किया : एमके स्टालिन  पलानीस्वामी ने दबाव में भाजपा से गठबंधन किया : एमके

चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के महासचिव ई के पलानीस्वामी पर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन करने का उनका निर्णय एआईएडीएमके के भीतर अपनी नेतृत्व की स्थिति की रक्षा करने की आवश्यकता से प्रेरित था। यह बात उन्होंने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) जिला सचिवों की बैठक में कही। स्टालिन ने कहा कि भाजपा ने एआईएडीएमके को नियंत्रित करने के लिए दबाव की तकनीक का उपयोग किया है। भाजपा तमिलनाडु में अपने पैर जमाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। इसे हासिल करने के लिए उसने की दबाव की तकनीक का उपयोग किया है और एआईएडीएमके को नियंत्रित कर लिया है।

पालानीस्वामी के पास कोई अन्य विकल्प नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।