Free Assistive Devices Distributed to 74 Disabled Individuals at ALIMCO Camp अमांपुर में लगा शिविर, 74 दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFree Assistive Devices Distributed to 74 Disabled Individuals at ALIMCO Camp

अमांपुर में लगा शिविर, 74 दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण

Agra News - एलिम्को के तत्वावधान में सिविल जज विवेक अग्रवाल ने माता-पिता की पुण्य स्मृति में शिविर का आयोजन किया। 74 दिव्यांगों को निशुल्क सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कृत्रिम अंग आदि वितरित किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 4 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
अमांपुर में लगा शिविर, 74 दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण

एलिम्को के तत्वावधान में सिविल जज सीनियर डिवीजन विवेक अग्रवाल ने माता संध्या अग्रवाल एवं पिता विमल अग्रवाल की पुण्य स्मृति में शिविर का आयोजन कराया। शनिवार को कस्बे के बांके बिहारी गेस्ट हाउस में लगे शिविर में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन को निशुल्क सहायता उपकरण वितरित किए गए। शिविर में कुल 74 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। सहायक उपकरण वितरण शिविर में कस्बाई, ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगों को निशुल्क ट्राईसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, फोल्डिंग व्हील चेयर, कृत्रिम पैर, हाथ, बैसाखी, कान की मशीन, ब्रेलक्रेन, कमर की बेल्ट व अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान उपस्थित कुल 74 दिव्यांगों को योजना से लाभांवित किया गया।

एलिम्को के अवर प्रबंधक रोहित वर्मा, पुर्नवास विशेषज्ञ एलिम्को सुजीत पाठक, श्रवण विशेषज्ञ एलिम्को हरिशंकर सिंह, सहायक विपणन एलिम्को अमरनाथ ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में 74 दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी विभिन्न कानूनी जानकारी दीं। इस जागरूकता शिविर का का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुपमा सिंह, दीवानी न्यायाधीश अपर डिवीजन आशीष कुमार ने संध्या अग्रवाल, विमल अग्रवाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करकिया। इस मौके पर सिविल जज सीनियर डिवीजन विवेक अग्रवाल, प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी, दिनेश चन्द्र अग्रवाल, महेश अग्रवाल, डा. अमित गुप्ता, अनिल अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, वसन्त अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, राकेश पाराशर, कमल गुप्ता, राहुल जौहरी, श्रीराम सोलंकी, सोनू गुप्ता, आदर्श राजपूत, विमल राजपूत, यश अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।