मुख्यमंत्री से ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ शिकायत
Ayodhya News - सोहावल के गांव मुस्तफाबाद के प्रधान मो. नदीम और सचिव अनिमेश के खिलाफ ग्रामीणों ने सीएम और पीएम से शिकायत की है। आरोप है कि वे कूड़ा-करकट को तालाब और नाली की भूमि पर डाल रहे हैं, जिससे तालाब का...

सोहावल। विकास खंड क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद के प्रधान मो. नदीम व सचिव अनिमेश के खिलाफ ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से शिकायत की है। गांव निवासी दिनेश सिंह रावत,रामअचल,राकेश जायसवाल,अनिल मौर्य,फूलचंद,मो.आलम,संतोष पांडेय,सुनील कुमार,जयप्रकाश सिंह आदि की ओर से पीएम और सीएम को भेजी गई शिकायत में आरोप है कि प्रधान की ओर से कूड़ा-करकट और अवशेष को मुस्तफाबाद -सारंगापुर मार्ग किनारे तालाब व नाली की भूमि पर डलवाया जा रहा है। इससे तालाब का अस्तित्व खत्म हो रहा और प्रदूषण फ़ैल रहा है। अधिकारियों ओर से मना करने के बाद भी कृत्य बंद नहीं हुआ। ऐसे में दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।