Anger Over Financial Irregularities and Lack of Elections in Shri Brahman Sabha ब्राह्मण सभा में भ्रष्टाचार के आरोप , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAnger Over Financial Irregularities and Lack of Elections in Shri Brahman Sabha

ब्राह्मण सभा में भ्रष्टाचार के आरोप

Bijnor News - श्री ब्राह्मण सभा में पिछले 16 वर्षों से चुनाव न होने और वित्तीय अनियमितताओं के कारण समाज में आक्रोश है। कार्यवाहक अध्यक्ष और मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदारों को समिति में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 May 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
ब्राह्मण सभा में भ्रष्टाचार के आरोप

श्री ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) में बीते 16 वर्षों से चुनाव न होने और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर समाज में आक्रोश है। संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष और मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने नियमों की अनदेखी कर अपने करीबी रिश्तेदारों और पड़ोसियों को समिति में शामिल कर लिया। संस्था को निजी स्वार्थ का माध्यम बना लिया। शिकायतकर्ता विनोद शर्मा चन्दूलाल ने कहा कि किराये की दुकानों का लगभग ढाई लाख रुपये से अधिक किराया संस्था के बैंक खाते में जमा नहीं किया गया है। इसके अलावा चार नई दुकानों का भी किराया और पुराना मलवा बेचने से प्राप्त धनराशि जमा नहीं की गई।

संस्था के कई सदस्य अब जीवित नहीं हैं। जबकि कई नगर छोड़ चुके हैं, फिर भी उन्हें सूची में दर्शाया गया है। 22 मार्च को हुई बैठक में मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उन्होंने असहयोगी रवैया अपनाया। विनोद शर्मा ने तीन दिन के भीतर सभी बकाया जमा कर नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।