सवा 22 लाख रुपये की ठगी, मुकदमा
Shamli News - एक ठग ने नेट बैंकिंग के जरिए आसिफ अली से सवा 22 लाख रुपये ठग लिए। 11 अप्रैल को टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने का लालच देकर पैसे भेजने के लिए कहा गया। पीडित ने 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक कई किस्तों...

टास्क पूरा करके पैसा कमाने का लालच देकर नेट बैकिंग के जरिये ठग ने सवा 22 लाख रुपये ठग लिए। पीडित की तहरीर पर साइबर सेल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी। नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी आसिफ अली पर 11 अप्रैल को टेलीग्राम वीआईपी टास्क चैनल से मैसेज आया था। मैसेज में टास्क पूरा करने पर पैसा कमाने का लालच दिया गया था, जिस पर उसने 15 अप्रैल को पेयटीएम से 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 16 अप्रैल को तीन किस्तों में 50 हजार व दो बार 25-25 हजार रुपये पेयटीएम से भेजे गए।
17 अप्रैल को दो किस्तों में साढे 4 लाख रुपये व 6 लाख 78 हजार 242 रुपये आरटीजीएस द्वारा भेजे गए। 19 अप्रैल को भी 10 लाख रुपये आरटीजीएस से ठग के खाते में भेजे गए। इसके बाद तीन मई को पीडित आसिफ अली ने साइबर थाना शामली पर तहरीर दी। मामले में साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।