लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग परेशान
चतरा में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी प्रभावित हैं। हाल ही में कनौदी गांव में एक घर से 15 लाख रुपये के जेवरात चुराए गए। इसके अलावा, नगवां मुहल्ला और जयप्रकाश नगर में...

चतरा, प्रतिनिधि। इन दिनों शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी चोरी की घटना से परेशान हैं। शहर में तो अब चैन स्नैचिंग की घटना शुरू हो गयी है। एक सप्ताह के भीतर दो महिलाओं से उचक्कों ने चैन छिनकर फरार हो गये। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के कनौदी गांव की है। यहां चोरों ने अरूण यादव के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने उनके घर से ताला तोड़कर नगद सहित 15 लाख रूपये के जेवरात की चोरी कर ली है। चोरी की खबर शुक्रवार को हुई, जब गांव के लोगों ने घर का ताला टुटा देखा और इसकी सूचना अरूण यादव को दिया।
अरूण का घर बंद परिवार के लोग बाहर गये हुए थे। बताया जाता है कि अरूण यादव सेना में जेई के पद पर कार्यरत हैं। चोरी की घटना से लोग सहमे हैं। अब अपना घर छोड़कर जाना नहीं चाह रहे हैं। 28 अप्रैल को शहर के नगवां मुहल्ला स्थ्ज्ञित देवी मंडप निवासी अनुज कुमार के घर से 15 हजार नगद और लगभग 10 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात की चोरी हो गयी थी। वहीं उसी दिन खैनी गोला के समीप उचक्कों ने चौर मुहल्ला निवासी बबीता देवी के पास रख थैले में ब्लेड मारकर 10 हजार रुपये नगद और दो पायल को गायब कर दिया। उसके दूसरे ही दिन सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित जयप्रकाश नगर के पास से नीलम देवी नामक एक महिला से उचक्कों ने सोने का चैन छीनकर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।