Mobile Theft During Morning Walk in Barabanki Police Investigation Underway सुबह टहलने निकले युवक से बदमाशों ने लूटा मोबाइल, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsMobile Theft During Morning Walk in Barabanki Police Investigation Underway

सुबह टहलने निकले युवक से बदमाशों ने लूटा मोबाइल

Barabanki News - बाराबंकी के राजपुरम कॉलोनी में शनिवार सुबह एक युवक से दो अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। घटना सिंह पेट्रोल पंप के पास हुई। पीड़ित की पिता ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 5 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
सुबह टहलने निकले युवक से बदमाशों ने लूटा मोबाइल

बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में शहर के राजपुरम कॉलोनी में शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक से दो अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। घटना सिंह पेट्रोल पंप के पास की है। पल्सर बाइक पर सवार लुटेरे पीछे से युवक के पीछे से आए थे। पीड़ित की पिता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। राजपुरम कॉलोनी के आर्यन अवस्थी पुत्र दिलीप कुमार अवस्थी रोजाना की तरह शनिवार की सुबह 5:30 बजे वॉक से लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए पल्सर बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल छीनकर पल्हरी चौराहे की ओर भाग निकले।

पीड़ित ने शोर मचाया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते बदमाश आंखों से ओझल हो गये थे। पीड़ित ने बताया मोबाइल में जियो सिम के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज भी सुरक्षित थे, जिन्हें लेकर परिवार चिंतित है। आर्यन के पिता दिलीप कुमार अवस्थी ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।