Disaster Management Meeting Held in Mirzapur Immediate Assistance for Affected Individuals विधान परिषद की आपदा प्रबंधन जांच समिति ने ली बैठक, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDisaster Management Meeting Held in Mirzapur Immediate Assistance for Affected Individuals

विधान परिषद की आपदा प्रबंधन जांच समिति ने ली बैठक

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 5 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
विधान परिषद की आपदा प्रबंधन जांच समिति ने ली बैठक

मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर के जंगीरोड स्थित एक होटल के सभागार में जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी के साथ दैवीय आपदा के सम्बन्ध में बैठक हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधि से समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की गई। सभापति इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि दैवीय आपदा के प्रभाव के न्यूनीकरण के लिए विशेष प्रयास किए जाए। आपदा प्रभावित पात्र व्यक्तियों को तत्काल सहायता पहुंचाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि आपदा के प्रति अधिकारी गम्भीर होकर किसी भी तरह से आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाए।

जनप्रतिनिधिगण के उठाए गए इस प्रश्न पर कि बाढ़ व ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के सम्बंध में सभापति ने कहा कि बाढ़ व ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत बाढ़ का पानी हटने के तत्काल 48 घण्टे के अन्दर उस पर आने वाले व्यय का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। जिससे उसकी मरम्मत के लिए धनराशि आवंटित किया जा सके। उन्होंने बताया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में घर डूबने की स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों, पात्र व्यक्तियों को बर्तन व कपड़े आदि की खरीदारी के लिए भी सहायता देने का प्राविधान है। डीएम बताया कि अकाशीय बिजली से बचाने व पूर्व सूचना के लिए प्रभावित विकास खण्ड मड़िहान, हलिया व पहाड़ी में 80 स्थानों पर लाइजेस्टिंग अरेस्टर लगाए गए है। इससे लोगों को आकाशीय बिजली की पूर्व सूचना से बचा जा सकता हैं। बैठक में दैवीय आपदा जांच समिति के सदस्य अंगद कुमार, पदमसेन चौधरी के अलावा अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे रिंकी कोल, विधायक मझवां सुचिश्मिता मौर्या, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इन्द्र बहादुर पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख सीखड़ छत्रपति सतेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।