आतंकवाद के खिलाफ भड़के सर्व समाज के लोग
Bulandsehar News - - बुगरासी में मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि आतंकवाद के खिलाफ भड़के सर्व के लोगआतंकवाद के खिलाफ भड़के सर्व के लोगआतंकवाद के खिलाफ भड़के सर्व के लोग

बुगरासी। आतंकवाद के खिलाफ सर्व समाज के लोगों ने कस्बे भर में मार्च निकालकर आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की। सरकार के हर कदम का खुला समर्थन करते हुए पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कस्बे के बुद्धिजीवियों समाज सेवियों, विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग और सैंकड़ों युवा बसी बांगर स्टैंड पर एकत्र हुए। उसके बाद जुलूस के रूप में हाथों में आतंकवाद और पाकिस्तान विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाज़ी करते हुए निकले। जुलूस मुख्य मार्गों से होता हुआ स्याना बस स्टैंड पहुंच कर सभा में बदल गया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन आफाक उर रहीम खान ने कहा कि देश को जब जब जरूरत होगी हर मज़हब का एक एक नागरिक अपनी जान न्योछावर करने के लिए तैयार है।
उन्होंने ब्रिगेडयर उस्मान का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसा पहले भी किया जा चुका है। कांग्रेस नेता डॉ0 इदरीस अहमद ने कहा कि देश का हर आदमी आतंकवाद के खिलाफ है, सरकार कड़े से कड़ा कदम उठाए जनता हर कुर्बानी के लिए सरकार के साथ है। वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश लोधी ने कहा कि आतंकियों ने देश का भाईचारा नष्ट करने की साजिश की है पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है । सरकार पाकिस्तान में घुसकर आतंक का खात्मा करे। इसके बाद पहलगाम के शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व चेयरमैन आरिफ सईद खान, पूर्व चेयरमैन रईस अहमद, शानू खान, राशिद खां, सदाकत अली, सुंदर सभासद, बिलाल अहमद, फाराब खां, एडवोकेट झम्मन सिंह, साहब सिंह, इमामुद्दीन मलिक, जगदीश राणा, जसवंत सिंह, राजीव गर्ग, किशन तायल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।