12 दिन से लापता छह बच्चे रेवतीपुर से बरामद
Ghazipur News - जमानिया, हिन्दुस्तान संवाद। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उमरपुर से लापता छह बच्चे 12

जमानिया, हिन्दुस्तान संवाद। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उमरपुर से लापता छह बच्चे 12 दिन बाद अंबाला से लौटकर आते समय रेवतीपुर गांव से बरामद कर लिए गए। इसके लिए पांच टीमें लगतार खोजबीन कर रही थीं। इसकी जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी। अपने बच्चे को पाकर परिजन राहत की सांस लिए। पुलिस ने करीब पांच सौ फुटेज बच्चों के विभिन्न स्थानों से खंगाला था। लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा था। ओमप्रकाश बनवासी निवासी ग्राम डेढ़गावा ने 25 अप्रैल को थाने में तहरीर देकर बताया था कि उमरपुर ईंट- भट्ठे से 22 अप्रैल को छह बच्चे खेलते हुए लापता हो गए थे।
काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी ने दौरा कर बरामदगी करने के निर्देश दिया था। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की देखरेख में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पांच विशेष टीमें गठित की गईं थीं। इन टीमों ने गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मुगलसराय, बक्सर समेत आसपास के जिलों के बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों और भट्ठों पर सघन तलाशी भी किया। करीब 500 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन कुछ खास हासिल नहीं हो सका। रविवार की सुबह 7:30 बजे रेवतीपुर में एक सााथ सभी बच्चों को देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंच गए। बच्चों की रूपरेखा बदल जाने से पहचान नहीं हो पा रही थी। मामले में इकसी जानकारी उसके परिजनों को दी गई। मौके पर वह भागकर आए। बच्चों की पहचान किए। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस लिया। बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बतााया कि बच्चे गाजीपुर से ट्रेन पर सवार होकर वाराणसी गए। इसके बाद फिर अंबाला निकल गए थे। यहां से ट्रेन पकड़ आकर आए। बरामदगी के लिए पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।