कैंटर ने सड़क पार करते दिव्यांग को रौंदा, मौत
Bijnor News - राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दिव्यांग युवक कौशल कुमार को कैंटर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक शादी का सामान खरीदकर लौट रहा था। यह घटना गांव शिवपुरी के पास हुई। पुलिस ने शव को कब्जे...

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार करने के दौरान कैंटर ने दिव्यांग युवक को रौंद डाला। हादसे में युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अमाननगर निवासी कौशल कुमार पुत्र मनफूल सिंह 28 वर्ष के परिजन शादी का सामान खरीदकर घर वापस जा रहे थे। कौशल कुमार बादीगढ़ से थाना क्षेत्र जिकरीवाला की ओर आ रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव शिवपुरी उर्फ सौंपरी के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर ने दिव्यांग कौशल को रौंद डाला। हादसे में गम्भीर रूप से घायल युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक सहित शव को कब्जे में लेने के बाद पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।