Review Meeting on Jal Jeevan Mission Progress in Hamirpur जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsReview Meeting on Jal Jeevan Mission Progress in Hamirpur

जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

Hamirpur News - हमीरपुर में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विधायक डॉ. मनोज प्रजापति और मनीषा अनुरागी ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। सभी कार्यदायी संस्थाओं को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 3 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

हमीरपुर। जल जीवन मिशन निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं की प्रगति में आ रही समस्याओं के समाधान तथा हर घर जल सर्टिफिकेशन के संबंध में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विधायक सदर डॉ.मनोज प्रजापति एवं राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने संयुक्त रूप से की। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.कलाम सभागार में संपन्न हुई बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देशित किया कि सभी परियोजनाएं समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करना सभी सुनिश्चित करें। साथ ही पाइप लाइन बिछाने के लिए उखाड़ी गई इंटरलॉकिंग को समय सीमा में ठीक कराना सुनिश्चित करें। जनपद में जल्द ही सभी ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत टंकी बनाने व पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण होगा।

जिससे गांव वालों को नियमित रूप से शुद्ध व स्वच्छ पेयजल मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जहां पर भी पेयजल के कनेक्शन दिए गए हैं, उन शत प्रतिशत घरों तक निर्धारित समय में पानी पहुंचाया जाए। कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी संबंधित गांव में नियमित रूप से निर्धारित समय पर पेयजल सप्लाई की जाए। कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत किसी स्तर पर किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। डीएम घनश्याम मीणा ने कहा कि जल जीवन मिशन बुंदेलखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता/लापरवाही पर कठोरतम कार्रवाई होगी। जहां पर भी रोड/सड़क का पुनर्निर्माण नहीं किया गया है उसको तत्काल मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करा लिया जाए। इस दौरान सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, सीएमओ डॉ.गीतम सिंह, एडीएम (नमामि गंगे) सुरेश कुमार, संबंधित इंजीनियर, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ठेकेदार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।