Rudrapur Youth Coaches and Referees Excel in National Jiu-Jitsu Exams जनपद के चार जु-जित्सू प्रशिक्षक बने राष्ट्रीय कोच व चार खिलाड़ियों ने पास की रैफरी परीक्षा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur Youth Coaches and Referees Excel in National Jiu-Jitsu Exams

जनपद के चार जु-जित्सू प्रशिक्षक बने राष्ट्रीय कोच व चार खिलाड़ियों ने पास की रैफरी परीक्षा

रुद्रपुर के चार युवा जु-जित्सू प्रशिक्षकों और चार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय रैफरी परीक्षा उत्तीर्ण की है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए प्रशिक्षण शिविर में ऋषि पाल, मुकेश यादव, राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 3 May 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
जनपद के चार जु-जित्सू प्रशिक्षक बने राष्ट्रीय कोच व चार खिलाड़ियों ने पास की रैफरी परीक्षा

रुद्रपुर। जिले के चार युवा जु-जित्सू प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय कोच एवं चार खिलाड़ियों ने रैफरी परीक्षा उत्तीर्ण की है। जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में 22 से 28 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर एवं परीक्षा में भाग लेकर जिले के चारों युवाओं ने कोच व चार खिलाड़ियों ने रैफरी की परीक्षा पास की है। इनमें रुद्रपुर के ऋषि पाल भारती, जसपुर के मुकेश यादव, काशीपुर के राम सागर यादव ने जु-जित्सू खेल की फाइटिंग सिस्टम में ए ग्रेड कोच व नानकमत्ता के किशोर सिंह ने जु-जित्सू खेल की ने वाजा में बी ग्रेड कोच परीक्षा उत्तीर्ण की।

एशियन गेम्स में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले ऋषि मार्शल आर्ट्स एकेडमी रुद्रपुर के कमल सिंह, रूनू शर्मा, बिंदुखत्ता की गंगा मेहरा ने जु-जित्सू खेल की ने वाजा में ए ग्रेड रैफरी, पंतनगर की हिमा भट्ट ने बी ग्रेड रैफरी की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाया। सभी कोचों व रेफरियों की सफलता पर जिले के खिलाड़ियों, पदाधिकारियों व विभिन्न खेल संघों में खुशी का माहौल हैं। जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने प्रसन्नता व्यक्त कर कहा कि जिले से एक ही खेल के चार कोच व चार रैफरियों का चयन ऊधम सिंह नगर जिले के इतिहास में पहली बार हुआ हैं। उधर जिले की डीएसओ श्रीमती जानकी कार्की, उत्तरांचल ओलम्पिक संघ के महासचिव डी.के सिंह, कौशल किशोर, हीरा लाल, जिला खेल समन्वयक कमल सक्सेना, राजेंद्र भाकुनी, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, अन्य पदाधिकारी व प्रशिक्षक कैनेथ लाल, कृष्ण कुमार साना, सतविंदर सिंह, वसीम खान, मिंटू सैनी, विक्रम सिंह, नरेंद्र सिंह ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।