Gang Assaults Newspaper Vendor in Hamirpur Police Investigation Underway समाचार पत्र विक्रेता को पीटा, तहरीर दी, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsGang Assaults Newspaper Vendor in Hamirpur Police Investigation Underway

समाचार पत्र विक्रेता को पीटा, तहरीर दी

Hamirpur News - हमीरपुर के ग्वाल टोली मोहल्ला में एक समाचार पत्र विक्रेता को उसके पड़ोसी ने घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में शिकायत की है। आरोपी ने पूर्व में की गई शिकायत के चलते हमला किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 3 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
समाचार पत्र विक्रेता को पीटा, तहरीर दी

हमीरपुर। शहर के ग्वाल टोली मोहल्ला निवासी समाचार पत्र विक्रेता को पड़ोसी दबंग ने घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। मोहल्ला निवासी मुहम्मद खलील ने बताया कि शुक्रवार को दबंग पड़ोसी ने अपने पुत्र और भतीजे के साथ उसके घर पर चढ़ाई कर दी। उस वक्त उसकी पत्नी घर पर थी, जिसके साथ उक्त लोगों ने मारपीट की। जब वह घर पहुंचा तो उक्त लोगों ने पुन: हमला कर उसे मारापीटा। पीड़ित का कहना है कि उसने पूर्व में उक्त लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिससे नाराज होकर इन्होंने उसे और उसकी पत्नी को घर में घुसकर पीटा।

पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।