Rudrapur Prepares for Elections ADM Inspects EVM Storage Security एवीएम स्टोर रूम की सुरक्षा व्यवस्था का अपर जिलाधिकारी ने लिया जायजा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur Prepares for Elections ADM Inspects EVM Storage Security

एवीएम स्टोर रूम की सुरक्षा व्यवस्था का अपर जिलाधिकारी ने लिया जायजा

रुद्रपुर में चुनाव की तैयारियों के तहत अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) स्टोर रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और अन्य व्यवस्थाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 3 May 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
एवीएम स्टोर रूम की सुरक्षा व्यवस्था का अपर जिलाधिकारी ने लिया जायजा

रुद्रपुर। चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में शनिवार को अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने एवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) स्टोर रूम का बाहरी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, प्रवेश-निकास व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एवीएम स्टोर रूम की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित की जा रही हैं।चुनाव से पहले इस प्रकार की तैयारियों से स्पष्ट है कि प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सतर्क और संकल्पित है।

इस मौके पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हंसा दत्त पांडे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।