Motorola G सीरीज के दो नए फोन, लीक रेंडर्स में दिखा डिवाइसेज का शानदार डिजाइन motorola g 2026 and motorola g power 2026 renders revealed in a leak ahead of launch, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola g 2026 and motorola g power 2026 renders revealed in a leak ahead of launch

Motorola G सीरीज के दो नए फोन, लीक रेंडर्स में दिखा डिवाइसेज का शानदार डिजाइन

मोटोरोला अपनी G सीरीज के नए डिवाइसेज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इन अपकमिंग डिवाइसेज का नाम मोटो G 2026 और मोटो G पावर 2026 है। एक लीक में इन दोनों के रेंडर्स को शेयर किया है, जिनमें फोन्स के लुक को देखा जा सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
Motorola G सीरीज के दो नए फोन, लीक रेंडर्स में दिखा डिवाइसेज का शानदार डिजाइन

मोटोरोला ने कुछ महीने पहले ही अपनी G सीरीज के नए स्मार्टफोन्स- Moto G 2025 और Moto G Power 2025 को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी इसी सीरीज के नए डिवाइसेज को लाने की तैयारी कर रही है। इन अपकमिंग फोन्स का नाम - Motorola G 2026 और Motorola G Power 2026 है। ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने इन डिवाइसेज के रेंडर्स को शेयर किया है। रेंडर्स के अनुसार इन फोन्स का डिजाइन काफी हद तक पिछले मॉडल्स की तरह ही है।

मिल सकता है वीगन लेदर फिनिश और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

लीक के अनुसार कंपनी इन फोन में 6.7 और 6.8 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। डिवाइस के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक ऐंबिएंट लाइट सेंसर शामिल हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार Moto G 2026 का मॉडल नंबर (XT2613-1) है और यह वीगन लेदर फिनिश के साथ आ सकता है। Moto G Power 2026 का मॉडल नंबर (XT2615-1) है। ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स के अनुसार फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का होगा।

Photo: Gizmochina/Android Headlines

पावरफुल प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी

फोन का पावर मॉडल थोड़ा हेवी लग रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो दोनों फोन ऐंड्रॉयड 16 पर काम करते हैं। प्रोसेसर के तौर पर इनमें कंपनी डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट दे सकती है। फोन की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि, माना जा रहा है कि ये दोनों फोन जनवरी 2026 में CES के बाद मार्केट में एंट्री कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:4999 रुपये में खरीदें नया एलईडी टीवी, 6 हजार रुपये से कम की टॉप 3 डील

मोटो एज 70 भी हो सकता है लॉन्च

ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने मोटो एज 70 का फोटो भी शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 6.7 इंच के pOLED ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसका डिजाइन काफी हद तक एज 60 सीरीज जैसा रह सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दिया जा सकता है।

(Main Image: Nextpit)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।