WhatsApp का नया फीचर, ब्रॉडकास्ट मेसेज पर लिमिट, सब्सक्रिप्शन प्लान भी
वॉट्सऐप का नया फीचर ब्रॉडकास्ट मेसेजेस के लिए है। कंपनी इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्ऱॉयड 2.25.14.15 में ऑफर कर रही है। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। आइए जानते हैं डीटेल।

वॉट्सऐप ब्रॉडकास्ट मेसेजेस के लिए अपडेट आया है। मार्च में खबर आई थी कि कंपनी एक बार में सेंड किए जाने वाले ब्रॉडकास्ट मेसेजेस पर नए रिस्ट्रिक्शन लगाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर को कंपनी ने ब्रॉडकास्ट लिस्ट्स पर मंथली सेंडिंग कैप (लिमिट) लगाने के लिए डिजाइन किया है। मार्च में आई WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया था कि सेंडिंग लिमिट के ओवर होने की जानकारी यूजर्स को इन-ऐप नोटिफिकेशन्स में मिलेगी। अब कंपनी ने इस फीचर को यूजर्स के साथ टेस्ट करना शुरू कर दिया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार बीटा यूजर्स ने इस फीचर को चैटबॉट की इन्फोस्क्रीन में देखा है। कंपनी इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.14.15 में ऑफर कर रही है।
ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट के लिए नया सेक्शन
WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप ऐप सेटिंग्स के अंदर ऑफर किए जा रहे ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट के नए सेक्शन को देख सकते हैं। इस नए सेक्शन की मदद से यूजर अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट्स को ऐक्सेस और मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए अब यूजर्स को चैट्स टैब के ओवरफ्लो मेन्यू के अलग-अलग एंट्री पॉइंट को यूज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार नए सेक्शन में यूजर्स को सारी ऐक्टिव ब्रॉडकास्ट लिस्ट और यूसेज इन्फर्मेशन मिलेगी। इसमें कंपनी यूजर्स को यह भी बताएगी कि मौजूदा महीने में वे कितने ब्रॉडकास्ट मेसेज भेज चुके हैं और अभी वे कितने और भेज सकते हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
35 ब्रॉडकास्ट मेसेज सेंड करने की लिमिट की टेस्टिंग
अभी की बात करें, तो वॉटसऐप 35 ब्रॉडकास्ट मेसेज सेंड करने की लिमिट को टेस्ट कर रहे हैं। ब्रॉडकास्ट मेसेज की मैक्सिमम लिमिट अकाउंट टाइप, रीजन और दूसरे पैरामीटर्स पर निर्भर करेगी। अभी यह कैप यानी लिमिट फाइनल नहीं है। माना जा रहा है कि स्टेबल रोलआउट के टाइम इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप स्पैम पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है, ताकि इस फीचर का इस्तेमाल काम की चीजों के लिए ज्यादा किया जाए।
बिजनेस यूजर्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान
रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान भी डिवेलप कर रहा है, जो मंथली ब्रॉडकास्ट मेसेज की लिमिट को बढ़ाने का काम करेगा। कंपनी इस फीचर की अभी बीटा टेस्टिंग कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।