इन दो प्लान्स की कीमत एक समान, लेकिन एक में मिल रही 215 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी vi 2399 plan vs bsnl 2399 plan this plan offer 215 days more validity, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vi 2399 plan vs bsnl 2399 plan this plan offer 215 days more validity

इन दो प्लान्स की कीमत एक समान, लेकिन एक में मिल रही 215 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी

Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में 2399 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। आपको बता दें कि BSNL के पास पहले से ही 2399 रुपये का प्लान है। चलिए जानते हैं एक जैसी कीमत में कौन सा प्लान ज्यादा पैसा वसूल है

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
इन दो प्लान्स की कीमत एक समान, लेकिन एक में मिल रही 215 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी

Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 2399 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है। आपको बता दें कि BSNL के पास पहले से ही 2399 रुपये का प्लान है। एक जैसी कीमत वाले इन दोनों प्लान में सबसे बड़ा अंतर वैलिडिटी का है। यहां हम आपको इन दोनों प्लान्स का कंपेरिजन करके बता रहे हैं। देखें एक जैसी कीमत में किस कंपनी का प्लान ज्यादा पैसा वसूल है और किसे खरीदने में ग्राहकों को ज्यादा फायदा है। चलिए जानते हैं...

Vi का 2399 रुपये का प्रीपेड प्लान

वीआई ने हाल ही में नए 2399 रुपये के प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। यह प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 1.5GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 270GB डेटा मिलेगा। कंपनी मुंबई में अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है।

इस प्लान में Vi Movies & TV Super plan का सब्सक्रिप्शन शामिल है, जिसमें ग्राहकों को 16 OTT और 400 TV चैनल्स का एक्सेस मिलता है। प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:अमेजन सेल: 4000 रुपये से कम में लें जीबीएल, सोनी के महंगे ईयरबड्स और हेडफोन

BSNL का 2399 रुपये का प्रीपेड प्लान

यह देश का सबसे लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान है। यह प्लान पूरे 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 2GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 790GB डेटा मिलेगा। डेली मिलने वाला 2GB डेटा कोटा समाप्त भी हो जाता है, तो भी 40kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रखा जा सकता है।

कौनसा प्लान बेस्ट

यहां साफतौर पर देखा जा सकता है कि वैलिडिटी के मामले में बीएसएनएल का प्लान ज्यादा बेहतर है। एक समान कीमत होने के बावजूद बीएसएनएल इस प्लान में ग्राहकों को 215 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी दे रहा है। इतना ही नहीं, बीएसएनएल के प्लान में ग्राहकों को कुल 520GB ज्यादा डेटा भी मिल रहा है। बस बीएसएनएल के प्लान में कोई ओटीटी बेनिफिट शामिल नहीं है। लेकिन यहां बीएसएनएल का प्लान ज्यादा पैसा वसूल ऑप्शन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।