पहली ही सेल में गाड़े झंडे, रेडमी वॉच मूव बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच, इतनी है कीमत redmi watch move becomes bestselling smartwatch on flipkart, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi watch move becomes bestselling smartwatch on flipkart

पहली ही सेल में गाड़े झंडे, रेडमी वॉच मूव बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच, इतनी है कीमत

Redmi Watch Move स्मार्टवॉच ने सेल्स के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। पहली ही सेल में ग्राहक इस वॉच को खरीदने के लिए टूट पड़े और कुछ ही मिनटों में इसके सारे यूनिट्स बिक गए। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
पहली ही सेल में गाड़े झंडे, रेडमी वॉच मूव बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच, इतनी है कीमत

Redmi Watch Move स्मार्टवॉच ने सेल्स के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। पहली ही सेल में ग्राहक इस वॉच को खरीदने के लिए टूट पड़े और कुछ ही मिनटों में इसके सारे यूनिट्स बिक गए। लोगों को रिस्पॉन्स देखकर कंपनी भी हैरान है। कंपनी ने एक्स पर बताया कि रेडमी वॉच मूव फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच बन गई है। कंपनी ने यह भी बताया कि केवल 10 मिनट के अंदर इसके 1000 से ज्यादा यूनिट बिक गए। बता दें कि कंपनी ने भारत में इसे कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है और 1 मई को इसकी पहली सेल थी।

Redmi Watch Move becomes bestselling smartwatch

यह स्मार्टवॉच रैक्टेंगुलर एमोलेड डिस्प्ले और फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन के साथ आती है। इसमें कई हेल्थ और वेलनेस मॉनिटरिंग फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि वॉच 98.5 प्रतिशत ट्रैकिंग एक्यूरेसी प्रदान करती है। यह शाओमी के हाइपरओएस यूजर इंटरफेस पर चलती है। इसमें हिंदी भाषा का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का यह भी दावा है कि फुल चार्ज में यह 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

redmi watch move becomes bestselling smartwatch

इतनी है Redmi Watch Move की कीमत

भारत में रेडमी वॉच मूव की कीमत 1,999 रुपये है। यह फ्लिपकार्ट, शाओमी इंडिया वेबसाइट और शाओमी रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारत में एक मई को इसकी पहली सेल आयोजित की गई थी, जिसमें इसने फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉट का खिताब हासिल कर लिया। इसे ब्लू ब्लेज, ब्लैक ड्रिफ्ट, गोल्ड रश और सिल्वर स्प्रिंट जैसे कलर्स में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ 999 रुपये में ब्रांडेड Smartwatch, अमेजन सेल की पांच पैसा वसूल स्मार्टवॉच

Redmi Watch Move की खासियत

रेडमी वॉच मूव में 1.85 इंच की रैक्टेंगुलर, 2.5D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 390x450 पिक्सेल है। इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस, 322 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी, 74 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। इसमें 140 से ज्यादा प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड हैं और यह हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO₂), स्ट्रेस लेवल, स्लीप साइकल और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकर से लैस है।

यह हाइपरओएस पर चलता है। यह नोट्स, टास्क, कैलेंडर इवेंट और रियल-टाइम वेदर अपडेट को सिंक करती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और हिंदी भाषा का सपोर्ट भी मिलता है। यह एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ-साथ Mi Fitness App के साथ भी कम्पैटिबल है। ऐप के जरिए यूजर वॉच पर 10 कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं। स्पिनिंग क्राउन यूजर को एक उंगली से ऐप्स और अलर्ट स्क्रॉल करने की सुविधा देता है। वॉच में एंटी-एलर्जी TPU स्ट्रैप और IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग है।

ये भी पढ़ें:अमेजन सेल: 4000 रुपये से कम में लें जीबीएल, सोनी के महंगे ईयरबड्स और हेडफोन

इसमें 300mAh की बैटरी है और कंपनी का कहना है कि यह नॉर्मल यूजर के साथ 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। हैवी यूज के साथ, बैटरी 10 दिनों तक चल सकती है। यदि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर इनेबल है, तो यूजर पांच दिनों तक की बैटरी लाइफ पा सकते हैं। इसमें "अल्ट्रा" बैटरी सेवर मोड भी है। 25 ग्राम वजनी इस वॉच का डाइमेंशन 45.5x38.9x10.8 एमएम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।