मुंगेर : अविलंब हो विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य : संघर्ष मोर्चा
सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता देश में जातीय जनगणना करने का निर्णयशनिवार को नौवागढ़ी भगत सिंह चौक के समीप नौवागढ़ी मौजा में अभिलंब विश्वविद्यालय निर्

मुंगेर । निज प्रतिनिधि शनिवार को नौवागढ़ी भगत सिंह चौक के समीप नौवागढ़ी मौजा में अभिलंब विश्वविद्यालय निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर विश्वविद्यालय निर्माण संघर्ष मोर्चा की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया गया। धरना पर बैठे संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार जान बूझकर विश्वविद्यालय निर्माण में देरी कर रही है। नौवागढ़ी मौजा में विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर राज्यपाल की भी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है । जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है , तो संघर्ष मोर्चा की ओर सेआंदोलन को तेज किया जाएगा । धरना में प्रो विनय कुमार सुमन, शकील अहमद, नरेश सिंह यादव, रविंद्र मंडल सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।