जमुई : धनार गांव में एक ही रात में तीन घरो से हजारों की चोरी
अलीगज के धनार गांव में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी की। पीड़ित शिक्षक रामचन्द्र पासवान और अन्य परिवार शादी समारोह में गए थे। चोरों ने घरों का ताला तोड़कर...

अलीगज । निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कैथा पंचायत के धनार गांव में बेखौफ चोरों ने शुक्रवार रात्री को तीन घरो को निशाना बनाते हुए लाखो रुपये मूल्य के समान की चोरी कर ली। इसमें चंद्रदीप थाना के सेवानिवृत्त चौकीदार नरेश पासवान, रणजीत पासवान,व शिक्षक रामचन्द्र पासवान के घरों का ताला तोड़कर ,घर मे रखे समान तथा गोदरेज में रखे सोने तथा चांदी के जेवर,बर्तन,कपड़ा,आदि कई बहुमूल्य समान की चोरी कर ली। पीड़ित शिक्षक रामचन्द्र पासवान,ने बताया कि हमारा परिवार नवादा में रहता है,मेरी का देहांत हो गया था,हमलोंग श्राद्ध करने के लिए धनबाद चल गए थे,जबकि नरेश चौकीदार एवम उनका परिवार,तथा रणजीत पासवान सपरिवार ,शादी समारोह में भाग लेने के लिए रिश्तेदार के यहा चले गए थे,मौका पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया इसी रात को बगल के गांव नवादा जिले के अंजुनार में भी ,गृह स्वामी रामाशीष सिंह उर्फ लाटो सिंह को घर मे बंद कर लाखो रुपया मूल्य के समान की चोरी कर ली।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है,पूर्व में लोग घर छोड़कर नाते रिश्तेदार के यहाँ न्योता-न्योतिहारी में जाते थे अब घर छोड़कर कैसे जाए। इस घटना को अंजाम तक पहुचाने में एक संगठित गिरोह सक्रिय है। हलाकि ग्रामीणों में चर्चा है कि प0 बंगाल से आये ढकहिया लोग दिन में गांव -गांव फेरी करता है,तथा घरो का रेकी का काम भी करता,फिर चोरी जैसे घटना को अंजाम देता है,पहले इस क्षेत्र में चोरी की घटना नही होती थी । इस सम्बंध में चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि पीड़ित द्वारा अभी आवेदन नही दिया गया है घर पर पुलिस गई थी,लेकिन कोई पीड़ित पक्ष के लोग यहाँ नही है।देर शाम चोरी की घटना को लेकर पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।