Bihar Police Promotes 990 Constables to ASI Preference List for 731 Officers Released पीटीसी उत्तीर्ण 990 सिपाही बने एएसआई, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Police Promotes 990 Constables to ASI Preference List for 731 Officers Released

पीटीसी उत्तीर्ण 990 सिपाही बने एएसआई

बिहार पुलिस मुख्यालय ने पीटीसी से पास 990 सिपाहियों को सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) के पद पर प्रोन्नति दी है। सभी प्रोन्नत सिपाही न्यायिक शपथ पत्र देंगे। इसके अलावा, 731 पदाधिकारियों की औपबंधिक वरीयता...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 3 May 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
पीटीसी उत्तीर्ण 990 सिपाही बने एएसआई

पीटीसी (पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज) से पास बिहार पुलिस के 990 सिपाही को एएसआई (सहायक अवर निरीक्षक) बनाया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने इससे संबंधित कार्यकारी प्रोन्नति आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक प्रोन्नत सिपाहियों को पदभार ग्रहण करने की तिथि से एएसआई पद का कार्यकारी उच्चतर प्रभार और आर्थिक लाभ मिलेगा। डीआईजी (कार्मिक) के मुताबिक सभी एएसआई में प्रोन्नत सभी पुलिसकर्मियों को न्यायिक शपथ पत्र देना होगा कि उनके विरुद्ध किसी प्रकार का विभागीय कार्यवाही संचालित या लंबित नहीं है। किसी भी पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही, निलंबन, सजा या निगरानी, फौजदारी, आपराधिक मामला लंबित होने पर उनको कार्यकारी प्रभार देय नहीं होगा।

---- बिपुसे के 731 पदाधिकारियों की औपबंधिक वरीयता सूची जारी बिहार पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस सेवा के 731 पदाधिकारियों की औपबंधिक वरीयता सूची जारी कर दी है। यह औपबंधिक वरीयता सूची एक अप्रैल 2025 के आधार पर बनाई गई है। आईजी मुख्यालय ने शुक्रवार को सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी और बी-सैप कमांडेंटों को पत्र भेज कर वरीयता सूची के प्रकाशन की तिथि से एक हफ्ते के भीतर साक्ष्य सहित दावा-आपत्ति पेश करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।