Woman Commits Suicide Amid Family Stress in Madhata Village जमुई : परिवारिक तनाव से जूझ रही महिला फंदे में झूलकर दे दी अपनी जान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWoman Commits Suicide Amid Family Stress in Madhata Village

जमुई : परिवारिक तनाव से जूझ रही महिला फंदे में झूलकर दे दी अपनी जान

मन्धाता गांव में एक महिला, आरती देवी, ने पारिवारिक तनाव के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह तीन बच्चों की मां थीं और उनके पति मजदूरी करते हैं। घटना से गांव में शोक की लहर है। परिवार ने शव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : परिवारिक तनाव से जूझ रही महिला फंदे में झूलकर दे दी अपनी जान

सोनो। निज संवाददाता पारिवारिक तनाव से जूझ रही एक महिला ने फंदे में झूलकर अपनी जान दे दी है।मृतक महिला तीन बच्चे की माँ बताई गई है।मृतक महिला थाना के मन्धाता गांव के हरिचन्द्र चौधरी की पत्नी आरती देवी बताई गई है।स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की मन्धाता गांव में अपने कमरे में एक महिला की लाश फंदे से लटक रही है लाश गांव के ही हरिचन्द्र चौधरी की पत्नी आरती देवी की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू की। लेकिन मृतका के परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन मृतका के परिवार जनों ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने व पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस घटना को स्टेशन डायरी में दर्ज करते हुए आगे की विधिक प्रक्रिया में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरती देवी पिछले कुछ समय से घरेलू तनावों से जूझ रही थीं। घटना के बाद गांव में मातम छाया है। लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध भी हैं आखिर ऐसा क्या कारण रहा कि उसे अपनी जिंदगी ही समाप्त कर ली है। बता दें कि मृतका तीन बच्चों की मां थी। बड़े बेटे कृष्ण कुमार चौधरी की उम्र 13 वर्ष, छोटे बेटे सुदामा चौधरी की उम्र 9 वर्ष व बेटी राधिका चौधरी की उम्र 6 वर्ष है। आरती की मौत के बाद तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतका के पति हरिश्चंद्र चौधरी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।