Deteriorating Condition of AFC Grain Warehouse in Khalari Workers Fear for Safety जर्जर अनाज गोदाम में काम करने से मजदूरों ने की मनाही, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDeteriorating Condition of AFC Grain Warehouse in Khalari Workers Fear for Safety

जर्जर अनाज गोदाम में काम करने से मजदूरों ने की मनाही

जर्जर अनाज गोदाम में काम करने से मजदूरों ने की मनाही -जर्जर हो चुका खलारी

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 3 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
जर्जर अनाज गोदाम में काम करने से मजदूरों ने की मनाही

खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड स्थित एएफसी अनाज गोदाम की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है। चारों ओर झाड़ियां फैल गई हैं, दीवारों में दरारें पड़ चुकी हैं और गोदाम सांप-बिच्छुओं का अड्डा बन चुका है। इस जर्जर भवन की मरम्मत को लेकर विभागीय स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है। स्थिति यह है कि इस गोदाम से पूरे प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों को अनाज आपूर्ति की जाती है, लेकिन खतरा इतना बढ़ गया है कि मजदूर अब काम करने से भी डरने लगे हैं। शनिवार को जब अनाज वितरण को लेकर गोदाम में मोटिया मजदूर बोरा उठाने पहुंचे, तभी एक विशालकाय सांप दिखाई दिया।

इससे मजदूर घबरा गए और काम करने से इनकार कर दिया। मजदूरों ने बताया कि गोदाम में न तो पीने के पानी की व्यवस्था है, न ही शौचालय की सुविधा। ऊपर से जहरीले जीव-जंतुओं का लगातार खतरा बना रहता है। बरसात में हो चुकी है अनाज की बर्बादी: जानकारी के अनुसार बीते वर्ष बरसात के दौरान इस गोदाम में पानी घुसने से अनाज की भारी बर्बादी हो चुकी है। इसके बावजूद मरम्मत को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। कई बार मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इस गोदाम की देखरेख की जिम्मेदारी एजीएम पर होती है, लेकिन उनका तबादला हो चुका है और नए अधिकारी के योगदान का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच भवन की हालत और बिगड़ती जा रही है। कई बार मरम्मत के लिए कागजी प्रक्रिया की गई है। फिलहाल गोदाम को खाली कराया जा रहा है, ताकि मरम्मत का कार्य शुरू हो सके। जब तक नया गोदाम नहीं बनेगा, तब तक यह समस्या स्थायी रूप से नहीं सुलझ सकती। इसके लिए उच्च अधिकारियों को अनुरोध किया गया है। -गोपाल रामदास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, खलारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।