विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम की हुई प्रथम स्तरीय जांच
शनिवार को फुलवारीशरीफ एफसीआई गोदाम में विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम और वीवी पैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मशीनों की स्थिति देखी और तकनीकी खराबी...

विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को फुलवारीशरीफ एफसीआई के गोदाम में रखी गई ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवी पैट मशीनों की ईसीआईएल के इंजीनियरों की ओर से प्रथम स्तरीय जांच की गई। शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने वेयरहाउस जाकर ईवीएम और वीवी पैट मशीनों की स्थिति को देखा। इंजीनियरों ने मशीन सही तरीके से काम कर रही है या नहीं इसकी जांच की, जो मशीन सही तरीके से काम नहीं कर रही है या उसमें तकनीकी तौर पर गड़बड़ी है उसे अलग रखी जा रही है। डीएम ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस में रखी गई सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीन की गहनता से जांच करा लें।
जो मशीन सही है उसे अलग रखें तथा जिसमें किसी प्रकार की तकनीकी खराबी है उसे अलग रखवा दें ताकि मरम्मत के बाद उसे उपयोग में लाया जा सके। किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। चुनाव के दौरान अक्सर देखा जाता है कि ईवीएम या वीवी पैट मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण मतदान प्रभावित हो जाता है। ऐसी समस्या अगले विधानसभा चुनाव में नहीं हो यह पहले से ही तैयारी हो जानी चाहिए। पटना में चुनाव को लेकर फुलवारीशरीफ वेयरहाउस में बहुत पहले से ईवीएम और वीवी पैट मशीनें रखी हुई हैं। परीक्षण के बाद ही इसका इस्तेमाल होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।