लावारिस कुत्तों से परेशान ओमेक्स वासी
रुद्रपुर की ओमेक्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से लोग परेशान हैं। शनिवार को, निवासियों ने मेयर विकास शर्मा से मिलकर नगर निगम से ठोस कदम उठाने की मांग की। पिछले सप्ताह में 8 से 10 लोग...
रुद्रपुर। ओमेक्स सोसाइटी में लावारिस कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों ने शनिवार को मेयर विकास शर्मा से मुलाकात कर नगर निगम से ठोस कदम उठाने की मांग की। कॉलोनीवासियों ने मेयर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों से आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और वे राह चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बीते एक सप्ताह में 8 से 10 लोग कुत्तों का शिकार बन चुके हैं। इनमें से एक महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि एनिमल प्रोटेक्शन कानून की आड़ में आवारा कुत्तों को हटाना संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे कॉलोनी के लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।
ओमेक्स वासियों ने मेयर से आवारा कुत्तों की नसबंदी, उन्हें रेबीज के टीके लगाने और कुत्तों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने की मांग की। साथ ही उन्होंने एनिमल प्रोटेक्शन कानून में संशोधन की भी बात उठाई, ताकि ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। मेयर विकास शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर निगम की टीम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए जा चुके हैं। जल्द ही क्षेत्र में अभियान चलाकर कुत्तों की संख्या को नियंत्रित किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में अभिनव छाबड़ा, सचिन गुंबर, योगेश लांबा, सुनील चुघ, नमन अरोड़ा, ओम प्रकाश, ललित गोयल और मुकेश उपाध्याय शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।