राजस्व मामले का दोनों पक्षों को सुनकर करें निष्पक्ष निस्तारण : डीएम
Mirzapur News - मिर्जापुर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और अन्य अधिकारियों ने आम जन की समस्याएं सुनीं। कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया, जबकि अन्य राजस्व...
मिर्जापुर, संवाददाता l आम जन की समस्याओं के त्वरित व निष्पक्ष समाधान के लिए शनिवार को जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया l तहसील लालगंज में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने संयुक्त रूप से आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी । जिलाधिकारी ने कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया l जबकि राजस्व संबंधित विवादों को राजस्व अधिकारियों को सौंपते हुए मौके पर जा कर दोनों पक्षों को सुनकर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के निर्देश दिए l साथ ही यह भी कहा कि एक ही समस्या के लिए शिकायत कर्ता को बार बार तहसील का चक्कर न लगाना पड़े l यदि शिकायत मिली संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।