Suspicious Death of Married Woman in Mubarakpur Family Accuses In-Laws of Murder विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsSuspicious Death of Married Woman in Mubarakpur Family Accuses In-Laws of Murder

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Azamgarh News - मुबारकपुर के रसूलपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। निशा देवी, जो अपने मायके में रह रही थी, अपने बच्चों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 3 May 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शुक्रवार की रात में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र रसूलपुर गांव की निवासी लक्ष्मी सोनकर की शादी मऊ जनपद के खुरहट थाना क्षेत्र घिनहापुर गांव निवासिनी 30 वर्षीया निशा देवी संग आठ साल पूर्व हुई थी। दोनों में पारिवारिक संबंध ठीक न होने से न्यायालय में मुदकमा चल रहा था। निशा देवी अपने मायके में दो बच्चों के साथ रह रही थी। मायके पक्ष के अनुसार शुक्रवार की सुबह निशा अपने बच्चों के साथ ससुराल चली आई थी।

शाम को निशा की मौत हो गयी। मौके पर मायका पक्ष के लोग पहुंचे तो ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए थे। मृतका की मां रमावती ने बेटी निशा के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।