ट्रैक्टर के ट्राली से दबकर महिला की मौत
Jaunpur News - सुइथाकला में एक महिला बाइक से जा रही थी, जब वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और ट्रैक्टर की ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गई। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में शोक फैल गया। पुलिस ने...

सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र असैथा गांव के पास बाइक से जा रही महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी और ट्रैक्टर के ट्राली के पहिया के नीचे आ गयी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सुबह साढ़े दस बजे हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव निवासी 55 वर्षीय सीता पत्नी श्याम अवध शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे घर से बाईक से कहीं जा रही थी ।अखंडनगर - त्रिकौलिया मार्ग असैथा गांव के पास जैसे पहुंची सामने से ईंट लदा ट्रैक्टर आ रहा था बाईक से अनियंत्रित होते ही महिला गिर ग ई ट्राली से दबकर मौत हो गई।
लोगों ने परिजनों को सूचना दिया। ट्रैक्टर पुलिस कब्जे में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।