3 KM long road construction work start in Greater Noida this strech will directly connect to Khurja-Sikandrabad road ग्रेटर नोएडा में 3 KM लंबे रोड का निर्माण का काम शुरू, खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग तक होगी सीधी कनेक्टिविटी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News3 KM long road construction work start in Greater Noida this strech will directly connect to Khurja-Sikandrabad road

ग्रेटर नोएडा में 3 KM लंबे रोड का निर्माण का काम शुरू, खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग तक होगी सीधी कनेक्टिविटी

ग्रेटर नोएडा में अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है। नौ माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह सड़क सीधे खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग से जुड़ेगी। इससे आसपास के अन्य गांवों में आवागमन काफी सुगम हो जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा में 3 KM लंबे रोड का निर्माण का काम शुरू, खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग तक होगी सीधी कनेक्टिविटी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया है। नौ माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह सड़क सीधे खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग से जुड़ेगी। इससे आसपास के अन्य गांवों में आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। दो लेन की इस सड़क के बनकर तैयार हो जाने पर क्षेत्र के गांवों को काफी फायदा होगा। इसके साथ ही दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव के पास स्थित अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र परिसर में स्थापित किए जा रहे बायो सीएनजी संयंत्र पर भी पहुंचना आसान हो जाएगा और यहां आने वाले वाहन चालकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

ग्रेटर प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्र के गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके तहत ही अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस पर छह करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि 24 मीटर चौड़ी (दो लेन) सड़क के दोनों तरफ 10-10 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट भी विकसित की जाएगी। यह सड़क सीधे खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग से जुड़ेगी। अभी सीधी सड़क न होने की वजह से अस्तौली, खेरली और आजमपुर गढ़ी सहित आसपास के गांवों के लोगों को खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:NCR में बनेगी 4 KM लंबी नई सड़क, 12 गांवों के 20 हजार लोगों को होगी सुविधा

अधिकारी के मुताबिक, इस सड़क के बनकर तैयाार हो जाने पर अस्तौली में 200 एकड़ जमीन पर विकसित किए जा रहे अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र पर भी पहुंचना आसान हो जाएगा। योजना के मुताबिक यहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कूड़े का उसी दिन निस्तारण कर उपयोगी चीजें बनाई जाएंगी।

पीडब्ल्यूडी की सड़कों को भी दुरुस्त किया जाएगा : गांवों को जोड़ने के लिए पूर्व में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा बनाई गई सड़कों को भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दुरुस्त करेगा। जेवर विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल हो चुकी 20 से अधिक सड़कों की सूची तैयार कर ली गई है। इससे संबंधित प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। गांवों में सीवर, सड़क, बिजली, पानी आदि कार्यां के लिए 1000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

800 मीटर लंबी सड़क की मरम्मत कराई जा रही

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 और 37 के बीच 800 मीटर लंबी सड़क की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इससे इन दो सेक्टरों के साथ आसपास के अन्य सेक्टरों में आवागमन और अधिक सुगम हो जाएगा। सड़क पर गड्ढे हो जाने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

सुनील कुमार सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, ''गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए संपर्क मार्गों के निर्माण की योजना बनाई गई है। इसके तहत ही अस्तौली से आजमपुर गढ़ी तक सड़क का निर्माण शुरू कराया गया है।''