ट्रक में टक्कर मारने से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर
Sonbhadra News - शक्तिनगर में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एक बाइक सवार ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में 21 वर्षीय अंकित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और 22 वर्षीय अजीत उरावं गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को...

शक्तिनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चिल्काडांड के समीप शुक्रवार की रात खड़े ट्रक में बाइक सवार टकरा गए। जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच में जुट गई है। चिल्काडांड मार्केट निवासी 21 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र घनश्याम उरावं व राजकिशन बस्ती निवासी 22 वर्षीय अजीत उरावं पुत्र चम्पा उरावं बाइक से राजकिशन पुलिया की तरफ जा रहे थे। इस बीच चिल्काडांड के समीप सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में तेज पीछे से टक्कर मार दिए।
जिसमें अंकित की घटनास्थल पर मौत हों गयी। आसपास के साथ स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अजीत रावत को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर बैढ़न के लिए रवाना कर दिया। वहीं अंकित कुमार के शव का पंचनामा कर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।