जेएनयू के हेल्थ सेंटर में जल्द होगा समस्याओं का समाधान
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर में जल्द ही

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर में जल्द ही छात्रों की समस्याओं का समाधान होगा। जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने इस बाबत विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र (जेएनयूएचसी) की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति, छात्रों की मांगों और सुविधाओं में सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जेएनयू छात्र संघ द्वारा जारी जानकारी में कहा गया है कि सीएमओ ने स्पष्ट किया कि जेएनयू हेल्थ सेंटर को हर साल फंड की कमी का सामना करना पड़ता है, जिससे कई सेवाओं पर असर पड़ता है। हालांकि, उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि हॉस्टलों और स्कूल भवनों में नियमित फ्यूमिगेशन की प्रक्रिया अब और अधिक बार की जाएगी ताकि मच्छरों और अन्य संक्रामक रोगों को रोका जा सके।
इसके अलावा वहां सुविधाओं का भी विस्तार होगा। महिला छात्रों की लंबे समय से की जा रही मांग पर सीएमओ ने बताया कि गायनेकोलॉजिस्ट ओपीडी विशेषज्ञ के पद के लिए विज्ञापन पहले ही जारी किया जा चुका है और शीघ्र ही साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जेएनयूएसयू अध्यक्ष नितीश कुमार, उपाध्यक्ष मनीषा और महासचिव मुन्तेहा फातिमा ने बयान जारी कर कहा कि छात्र संघ विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी सभी मांगों और समस्याओं पर लगातार निगरानी रखेगा और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत रहेगा। छात्र संघ ने दो स्थायी क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति की मांग को दोहराया, जिस पर सीएमओ ने सकारात्मक रुख दिखाया और आश्वासन दिया कि इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही, फिजियोथेरेपिस्ट या स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ की नियुक्ति को लेकर भी सीएमओ ने सैद्धांतिक सहमति जताई और कहा कि जल्द इस पर भी कार्यवाई की जाएगी। बैठक में दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) छात्रों के लिए एम्स या सफदरजंग अस्पताल तक पहुंचने में हेल्थ सेंटर की एम्बुलेंस सेवा द्वारा केवल एकतरफा सहयोग दिए जाने की शिकायत पर सीएमओ ने स्पष्ट किया कि एम्बुलेंस स्टाफ के लिए पिक-अप और ड्रॉप दोनों सेवाएं देना अनिवार्य है। किसी भी तरह की शिकायत की स्थिति में सीधे उन्हें सूचित करने को कहा गया। इसके अलावा, जेएनयूएसयू ने स्वास्थ्य सलाहकार समिति में निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग रखी, जिस पर सीएमओ ने सकारात्मक रवैया अपनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।