मदकोट में चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं
मदकोट में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत प्रशासन ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, विधवा पेंशन, सार्वजनिक शौचालय, और संचार सेवा की कमी जैसी समस्याएं उठाईं।...
मुनस्यारी। मदकोट में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत प्रशासन ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं। पंचायत घर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मदकोट के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जगत पाल सहायक कृषि अधिकारी प्रदीप नेगी, फार्मासिस्ट हीरा सिंह भाकुनी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। स्थानीय मनोज धामी, जोगा सिंह, नवीन राम,पूर्व प्रधान संगठन के अध्यक्ष हरीश उप्रेती आदि ने पानी, बिजली, विधवा पेंशन सहित आदि समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय नहीं है। इससे आने वाले पर्यटकों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि क्षेत्र में संचार सेवा की दिक्कत भी दूर नहीं हो सकी है।
मोबाइल टावर न होने से बोना, तोमिक, गोल्फा, फापा के ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने कहा कि मदकोट में लंबे समय से गोशाला की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।