अवध की लोककला को प्रतिभागियों ने उकेरा
Ayodhya News - डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्रों को रामणीक स्केचिंग, आधुनिक चित्रांकन और एनाटॉमी की तकनीकों से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षकों...

अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फाइन आर्टस विभाग एवं उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान लखनऊ की ओर से सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला के दूसरे दिन सृजन शीर्षक के तहत छात्र-छात्राओं को रामणीक स्केचिंग, आधुनिक चित्रांकन एवं चित्रित तथ्यों की एनाटॉमी से संबंधित तकनीकी से प्रशिक्षित किया। कार्यशाला की प्रशिक्षका डॉ. सरिता द्विवेदी ने बताया कि प्रतिभागी अवध की लोक कला से संबंधित आकर्षक कलाकृतियों को उकेर रहे हैं और इनमें फ्री हैंड स्केचिंग करने की कलात्मक कुशलता बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि सात दिनों तक चलने वाली चित्रकला कार्यशाला निश्चित रूप से प्रतिभागियों को पौराणिक कला धरोहर से परिचित कराया जाएगा।
कार्यशाला की सह प्रशिक्षिका रीमा सिंह ने छात्र-छात्राओं को चित्रण कार्य से संबंधित रंग संयोजन एवं उसके उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया। इस दौरान प्रो. मृदुला मिश्र, प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. प्रिया कुमारी, डॉ. अलका श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।