Fire Breaks Out at Fruit Shop and Hotel in Jhumeritilaya Causing Over 1 Lakh Loss फल दुकान व होटल में लगी आग, एक लाख से अधिक का नुकसान, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsFire Breaks Out at Fruit Shop and Hotel in Jhumeritilaya Causing Over 1 Lakh Loss

फल दुकान व होटल में लगी आग, एक लाख से अधिक का नुकसान

झुमरी तिलैया में सुभाष चौक पर एक फल दुकान और होटल में आग लगने से एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकानदार कृष्णा रजक और होटल संचालक प्रवीण कुमार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आग 2-3...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 4 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
फल दुकान व होटल में लगी आग, एक  लाख से अधिक का नुकसान

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । सुभाष चौक स्थित एक फल दुकान व होटल में आग लगने से एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। इस संबंध में फल दुकानदार कृष्णा रजक और आशीष होटल संचालक प्रवीण कुमार कोडरमा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगने की बात कही है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि 2-3 मई की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात करीब 2 बजे आग लगा दी, जिसकी पहचान नहीं हो पायी है। अगलगी में फल दुकान में करीब 70 हजार जबकि होटल में 40 हजार का नुकसान हुआ है। उन्होंने अंचल प्रशासन से इसकी क्षतिपूर्ति की मांग व अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।