शिकायत करते ही मिला रसोई गैस का चूल्हा
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज, संवाददाता कानपुर मंडल के अपर आयुक्त बृजकिशोर की अध्यक्षता में तहसील सभागार विभाग की नर्सरी में कैटिल गार्ड के पद पर कार्यरत था, लेकिन विभाग
कायमगंज, संवाददाता कानपुर मंडल के अपर आयुक्त बृजकिशोर की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कुल 146 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से सिर्फ 13 मामलों में ही मौके पर कार्रवाई संभव हो सकी। फरियाद लेकर पहुंचे गुटैटी दक्षिण निवासी सुखपाल ने बताया कि वह वन विभाग की नर्सरी में कैटिल गार्ड के पद पर कार्यरत था, लेकिन विभाग ने दो माह का वेतन नहीं दिया। इस पर अधिकारियों ने संबंधित वन दरोगा को निर्देश दिए कि समस्या का जल्द निस्तारण कराया जाए। कुआखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति शराब के नशे में मारपीट करता है और जेठ अश्लील हरकतें करता है।
विरोध करने पर पूरे ससुराल पक्ष ने मारपीट की। मोहल्ला बजरिया निवासी नावेद जमां ने बताया कि मोहल्ले के दो लोग सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। कम्पिल के गंगपुर शाहपुर गांव के महेन्द्र ने गन्ने की फसल जोतने और बर्बाद करने की शिकायत की। पट्टिया गांव की उमा देवी ने बाढ़ में जमीन और झोपड़ी बहने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा 12,261 रुपये का बिल भेजे जाने पर नाराजगी जताई। उसने मीटर भी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। एसडीओ ने उसे समस्या हल कराने का आश्वासन दिया। समाधान दिवस में कुल 146 शिकायतें आईं, जिनमें से 29 पुलिस विभाग, 42 राजस्व, 23 बिजली, 12 विकास, 7 आपूर्ति, 5 चिकित्सा विभाग से जुड़ी रहीं। जिजपुरा निवासी रामचंद्र को एक साल पहले उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर तो मिला था, लेकिन चूल्हा और रेगुलेटर नहीं दिया गया था। समाधान दिवस में उसने यह बात अपर आयुक्त के समक्ष रखी, जिस पर एसडीएम रवींद्र सिंह ने गैस एजेंसी को फोन कर उसे चूल्हा उपलब्ध कराया। चूल्हा मिलने पर रामचंद्र का चेहरा खुशी से खिल उठा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।