Crackdown on Panchayat Leaders Misusing MGNREGA for Family Jobs मनरेगा में परिवार के सदस्यों को काम दिलाने वाले प्रधान निशाने पर, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCrackdown on Panchayat Leaders Misusing MGNREGA for Family Jobs

मनरेगा में परिवार के सदस्यों को काम दिलाने वाले प्रधान निशाने पर

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मनरेगा में अपने परिवार व सगे संबंधियों को काम दिलाने

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 7 May 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा में परिवार के सदस्यों को काम दिलाने वाले प्रधान निशाने पर

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मनरेगा में अपने परिवार व सगे संबंधियों को काम दिलाने वाले प्रधानों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है। गांवों में ऐसे मनरेगा मजदूरों का सत्यापन होगा जो प्रधान के परिवार, रिश्तेदार या सगे सबंधी होंगे। मनरेगा में प्रधान अपने परिवार व सगे संबंधियों को काम नहीं दिला सकते हैं। फिर भी कुछ प्रधान मनरेगा में काम दिलाकर लूट खसोट कर रहे हैं। इसका संज्ञान शासन ने लिया है और अब सत्यापन के साथ फोटो पत्रावली में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। मनरेगा में गांव में मनरेगा जाबकार्ड धारकों को काम दिया जाता है। लेकिन कुछ प्रधानों पर अपने सगे चाचा, चाची, भाई, भाभी, पत्नी व अन्य सगे संबंधियों को भी कार्य कराने का आरोप लगता रहता है।

जिले में सक्रिय जाब कार्डधारक दो लाख 44 हजार 294 है। इनमें 8316663 मानव दिवस सृजित किया गया है। लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी मजदूर हो सकते हैं, जो प्रधान के परिवार के सगे संबंधी हो सकते हैं। घोटालों की लंबी है फेहरिस्त जिले में फर्जी मस्टर रोल जारी कर लाखों हड़पने का काला अध्याय भी है। परतावल, घुघली, सदर और मिठौरा ब्लाक में कई बार मनरेगा घोटाला पकड़ा गया। तालाब जीर्णोद्धार, सुंदरीकरण, मनरेगा पार्क समेत अनेक कार्यों में गोलमाल पकड़ा जा चुका है। 2019 में सदर ब्लाक के तरकुलवा गांव में बिना काम के ही 37 लाख 70 हजार रूपये का घोटाला पकड़ा गया। वर्ष परतावल ब्लाक के बरियरवा गांव में पोखरी सुंदरीकरण कार्य में 25 लाख 87 हजार 820 रुपये की गड़बड़ी का मामला पकड़ा गया। बरगदवा माधोपुर, भुवना, भुवनी, अहिरौली और अमोढ़ा गांवों में गड़बड़ी पकड़ी गई थी। फोटो का फोटो अपलोड करने पर अल्टीमेटम मजदूरों का फोटो लगाने की अनिवार्यता के बाद अब जालसाजों ने मजदूरों का पुराना कार्य करते हुए फोटो का फोटो बनाकर नए कार्य में अपलोड कर मनरेगा में वित्तीय अनियमितता कर रहे हैं। डीसी मनरेगा ने सभी खंड विकास अधिकारियों व एपीओ को कड़ा पत्र जारी कर फोटो से फोटो अपलोड करने पर अल्टीमेटम दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।